प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, एक ही कमरे से मिली दोनों की लाशें

प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, एक ही कमरे से मिली दोनों की लाशें
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक प्रेमी युगल ने एक साथ जहर खाकर ख़ुदकुशी कर ली. दोनों की लाश एक ही कमरे से बरामद की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. यह मामला बांदा के पैलानी थाना इलाके का है. जहां शबादा ग्राम में बुधवार को युवक और युवती की लाश बरामद की गई है.

बांदा जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) राजीव प्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार की दोपहर ग्रामवासियों की सूचना पर पुलिस टीम शबादा पहुंची थी. जहां एक ही कमरे से पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की लाश बरामद की गई हैं. सीओ राजीव ने कहा है कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि 19 वर्षीय युवक हंसराज निषाद और 18 वर्षीय युवती रेनू निषाद ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मौत की असली वजह जानने के लिए दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे. किन्तु पड़ोसी होने के कारण दोनों के परिजन इस रिश्ते का विरोध करते थे. घटना स्थल पर कमरे से एक सुइसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच चल रही है. सीओ राजीव के अनुसार अभी यह साफ नहीं है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

खबरें और भी:-

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2018-19 में जीएसटी और वैट से जुटाए इतने करोड़ रूपये

बुधवार को भी नजर आई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता

बुधवार को रूपये में नजर आई 3 पैसे की मजबूती

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -