एक तस्वीर को फोटोशॉप कर, बना दी घोंघे की प्रेमकहानी

आपने बहुत से जानवरो को देखा ही होगा। घोंघा को भी देखा ही होगा। आज हम आपको स्नैल (घोंघा) की कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने जा रहे है जिसमे उनकी पूरी प्रेम-कहानी बयां हो गई है। यह तस्वीर एक रेडिट यूजर को मिली जिसे देखने के बाद उसके मन में उस तस्वीर को लेकर कई तरह के विचार चलने लगे। यह तस्वीर उसके लिए बड़ी कारागार साबित हुई।

वो ऐसे की इसने फोटोशॉप के माध्यम से इस एक तस्वीर को कई तरह से बनाया उसने इस एक तस्वीर से घोंघे की पूरी लवस्टोरी बनाकर रख दी। इस एक तस्वीर से घोंघे की पूरी रोमांटिक कहानी बन गई और उस व्यक्ति ने उसे रेडिट पर वायरल कर दिया इसे कई लोगो ने देखा भी और काफी पसन्द भी किया। आप भी इसकी तस्वीरे देखिए।

उत्तर की खूबसूरती बयां करती है ये तस्वीर

जब फूल बन गया लड़कियों की स्कर्ट

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -