सपा नेता ने लव जिहाद को बताया पॉलिटिकल स्टंट, कहा- 'मुस्लिम युवाओं हिंदू लड़कियों को बहन समझो'
सपा नेता ने लव जिहाद को बताया पॉलिटिकल स्टंट, कहा- 'मुस्लिम युवाओं हिंदू लड़कियों को बहन समझो'
Share:

नई दिल्ली: इस समय देश में लव जिहाद को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हर तरफ लव जिहाद पर कानून बनाने के बारे में बातें हो रहीं हैं। आप जानते ही होंगे बीते दिनों ही लव जिहाद को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून बनाया है। वहीं कई बीजेपी शासित राज्य सरकारें भी कानून बनाने की कोशिश में लगी हुईं हैं। अब इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एसटी हसन का बड़ा बयान आया है। हाल ही में उन्होंने अपने बयान में कहा कि 'लव जिहाद पॉलिटिकल स्टंट है, मैं मुस्लिम युवाओं से अपील करूंगा कि वो हिंदू लड़कियों को बहन समझें।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'हमारे देश में हजारों साल से बच्चे जब बालिग हो जाते हैं तो अपना जीवनसाथी खुद चुन लेते हैं, हिंदू मुस्लिम से शादी करता है, मुस्लिम हिंदू से शादी करता है, हालांकि बहुत कम होता है, अगर आप देखेंगे तो पता चलेगा कि शादी तो मर्जी से हो गई, लेकिन जब समाज का दबाव पड़ता है तो कहते हैं कि हमें तो मालूम नहीं था कि मुस्लिम है।' वहीं आगे उन्होंने मुस्लिम युवकों से अपील की और कहा कि, 'आप लोग अपनी हिंदू लड़कियों को आप बहन की तरह समझे, अब ऐसा कानून बना दिया गया है, जिससे उन्हें जबर्दस्त तरीके से टॉर्चर किया जा सकता है। अपने आपको को बचाएं और किसी भी प्रलोभन या लव के चक्कर में न पड़कर अपनी जिंदगी बचाएं।'

आपको बता दें कि लव जिहाद पर यूपी सरकार ने जिस अध्यादेश को पास किया है, उसमे लिखा हुआ है कि शादी के लिए धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी। इसी के साथ धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी। वहीं धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा मिलेगी। अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की जेल की सजा होने का प्रावधान है।

68 साल के पुजारी ने मंदिर परिसर में लूटी 10 साल की लड़की की अस्मत

जैस्मिन ने जीता बंटवारा टास्क, इन सदस्यों को मिली कैप्टेंसी की दावेदारी

कौन होगा बिग बॉस 14 का विजेता, शहनाज गिल ने दिया यह जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -