बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' अभिनेत्री हेमा मालिनी और बॉलीवुड के ही मेन अभिनेता धर्मेद्र आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. हेमा ने इस अवसर पर कहा कि प्यार का मतलब साथ होना है. हेमा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, शुभ प्रभात. धरम जी (धर्मेद्र) और मैंने लंबे समय बाद शादी की सालगिरह की पूर्वसंध्या एक-दूसरे के साथ आराम फरमाते हुए बिताई. साथ वक्त बिताना ही प्यार है. उन्होंने आगे लिखा, आज (शनिवार) हमारी शादी की सालगिरह है. हेमा और धर्मेद्र ने 'सीता और गीता', 'शोले' और 'ड्रीम गर्ल' में साथ काम करने के बाद 1980 में शादी कर ली थी.
शादी के बाद भी दोनों कलाकार 'अलीबाबा और 40 चोर', 'बगावत', 'सम्राट' और 'रजिया सुल्तान' में साथ नजर आए थे. हेमा ने ट्विटर पर दो तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें धर्मेद्र और वह केक से घिरे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, यह तस्वीरें खास आपके लिए. हेमा और धर्मेद्र की दो बेटियों एशा और आहना की भी शादी हो चुकी है. आपको बतादे की हेमा मालनी धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी है. उनकी पहली पत्नी से उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल है.