ट्रेनें रद्द होने से हुआ 5 करोड़ का नुकसान
ट्रेनें रद्द होने से हुआ 5 करोड़ का नुकसान
Share:

बिलासपुर : इटारसी RRI केबिन में आग लगने के कारण अब तक ट्रेनों का परिचालन ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है. और रोजाना कई ट्रेने रद्द हो रही है जिस कारण यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. और रोजाना भरी तादाद में टिकट कैंसिल भी हो रहें है जिसके चलते लोगों को तो आर्थिक नुक्सान होता ही है वहीँ दूसरी ओर रेलवे को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है. गौरतलब है कि 18 जून से 14 जुलाई तक 98 हजार 755 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए है इससे करीब 4 करोड़ 76 लाख 10 हजार 823 रुपए रिफंड करना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि 18 जून से ट्रेनों के रद्द होने का यह सिलसिला जारी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हाल ही में जारी आकड़ों के अनुसार पहले दिन से 14 जुलाई तक बिलासपुर रेल मंडल में 46990 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए है. जिसके तहत इन यात्रियों को रेलवे ने 22462438 रुपए रिफंड किया है. वहीँ रायपुर रेल मंडल अंतर्गत 6822 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया और इन्हें 4400185 रुपए एवं नागपुर रेल मंडल में 44943 यात्रियों को 20748200 रुपए रिफंड किए गए. रिफंड का आंकड़ा इसलिए इतना अधिक है, क्योंकि ट्रेनें रेलवे रद्द कर रही है. इसलिए यात्रियों को पूरा रुपया रिफंड करना पड़ रहा है. जबकि यात्री खुद से कैंसिल कराते हैं तो उसमें कुछ कटौती होती है.हाल फिलहाल रेलों का परिचालन 21 जुलाई तक रद्द रहेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -