बेमौसम बारिश से हुआ लाखों का नुकसान, किसान ने खुद ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की 7 एकड़ में खड़ी फसल
बेमौसम बारिश से हुआ लाखों का नुकसान, किसान ने खुद ट्रैक्टर चलाकर नष्ट की 7 एकड़ में खड़ी फसल
Share:

चंडीगढ़: बेमौसमी बरसात की वजह से जहां पर किसानों की गेहूं की पकी-पकाई फसल को काफी नुकसान हुआ है, वहीं संगरूर के अंतर्गत आने वाले एक गांव किला भरियां के किसान जगतार सिंह की 7 एकड़ खेत में लगाई गई टमाटर की फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई और मजबूरन किसान को खुद अपने 7 एकड़ टमाटर की फसल में ट्रैक्टर चला कर उसे नष्ट करना पड़ा. परेशान किसान अब राज्य सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है.

लगातार हो रही बेमौसमी बरसात के चलते जगतार सिंह की 7 एकड़ में की गई टमाटर की फसल को इतना अधिक नुकसान हुआ कि उन्हें मजबूर होकर खुद अपनी लगाई टमाटर की खेती को अपने हाथों से ही नष्ट करना पड़ा. मीडिया से बात करते हुए जगतार सिंह ने बताया कि उसने 7 एकड़ भूमि में 3 महीने पहले टमाटर की फसल बीजी थी, जिस पर उसका 50000 रुपए एक एकड़ पर खर्चा आया था और अब तक 7 एकड़ भूमि पर उसके 350000 रुपए के करीब का खर्चा आया था. पर बीते दिनों हुई लगातार बरसात के चलते उसके टमाटर की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई है. उसने कहा कि मैंने बारिश का पानी निकालने का भी प्रयास किया था, लेकिन  लगातार हो रही थी जिसके कारण उसकी फसल बर्बाद हो गई और अब मजबूरन उसको खुद अपने हाथों से ट्रैक्टर चलाकर अपनी फसल को नष्ट करना पड़ रहा है. 

टमाटर की फसल से उन्हें 100000 रुपये  1 एकड़ का फायदा होना था. वहीं, 7 एकड़ टमाटर की फसल से 700000 रुपये का अंदाजन खर्चा निकाल कर कमाई करनी थी, लेकिन आज उन्होंने खुद इस फसल को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा भारी नुकसान हुआ है. परिवार का गुजारा करने के लिए अब मेरे पास कुछ नहीं है. अब खेत में मक्के की फसल लगाऊंगा और उस पर भी खर्चा होगा. किसान जगतार सिंह ने सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा है कि मेरे खेत में आकर देखा जाए, जो मेरा नुकसान हुआ है सरकार द्वारा मुझे मुआवजा दिया जाए. 

राहुल गांधी के किन बयानों पर मचा है बवाल, जानिए उनमे कितना सच-कितना झूठ ?

लोकसभा में 'अयोग्य' घोषित हुए राहुल गांधी, नहीं रहे सांसद

अडानी के बाद हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से मचा बवाल, एक दिन में इस कारोबारी के 52.6 करोड़ डॉलर डूबे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -