हर राम भक्त को पता होनी चाहिए मर्यादा पुरुषोत्तम से जुड़ीं ये बातें
हर राम भक्त को पता होनी चाहिए मर्यादा पुरुषोत्तम से जुड़ीं ये बातें
Share:

राम! यह महज एक नाम नहीं है, बल्कि यह एक जीवनशैली है, जिसके बलबूते एक आत्मा महात्मा बन सकती है. राजा, पति, शिष्य, भाई हर किरदार को श्री राम ने अमर किया है. हर किरदार के साथ उन्होंने बखूबी न्याय किया है. श्री राम से करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ीं हुई है. भारत ही नहीं पूरा विश्व उनका अनुसरण करता है. करोड़ों लोग श्री राम को आराध्य मानते हैं, श्री राम को इष्ट मानते हैं. ऐसे में आज हम आपको भगवान राम से जुड़ी कुछ रोचक और ख़ास बातें बताने जा रहे हैं.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से जुड़ी कुछ रोचक बातें 

- श्री राम भगवान विष्णु के 7वें अवतार है. श्री विष्णु का 394वां नाम राम है. 

- श्री राम जी का जन्म इक्ष्वाकु कुल में हुआ था. प्रभु राम के कुलगुरु महर्षि वशिष्ठ जी थे और वशिष्ठ जी ने ही राम जी का नामकरण किया था. 

- श्री राम सूर्यदेव के वंशज हैं. श्री राम जिस इक्ष्वाकु कुल में जन्में थे, उसकी स्थापना सूर्यदेव के पुत्र ने की थी. 

- महाभारत में इस बात का उल्लेख मिलता है कि एक बार भगवान शिव ने कहा था कि तीन बार राम के नाम के उच्चारण से एक हजार देवताओं के नाम लेने के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती हैं. 

- इस बात से बहुत कम लोग परिचित है कि जब श्री राम माता सीता की खोज में अपनी सेना समेत लंका पहुंचे थे, तब रावण के भाई अहिरावण ने श्री राम का अपहरण कर लिया था और पाताल में श्री राम की बलि देने की तैयार की जा रही थी. तब हनुमान जी ने अहिरावण को मरकर श्री राम को मुक्त करा लिया. 

- माना जाता है कि भगवान राम ने 11 हजार साल तक अयोध्या पर राज किया था. श्री राम के शासनकाल को राम राज्य के नाम से जाना जाता है. 

- जब माता सीता ने धरती में समाहित होकर इस दुनिया को त्याग दिया, तब श्री राम ने भी सरयू नदी में जल समाधि ले ली थी. 

 

भगवान विष्णु का 394वां नाम है राम, जानिए क्यों कहते हैं श्री राम को सूर्यवंशी ?

राम मंदिर भूमि पूजन के समय विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय पर मनेगा जश्न

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -