कुत्तों के कारण टली लाखों की लूट, ATM छोड़ फरार हुए बदमाश
कुत्तों के कारण टली लाखों की लूट, ATM छोड़ फरार हुए बदमाश
Share:

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है जिसमे एक पालतू कुत्ते ने ATM डकैती को असफल कर दिया। घटना चौरारण थाना इलाके के चैठी गांव की है। पुलिस ने कहा कि लुटेरों का गिरोह यहां मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद एक्सिस बैंक के एटीएम (Axis Bank ATM) में गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर व हथौड़े लेकर रात के अंधेरे में लूटपाट करने पहुंचा था। मगर कुत्ते की समझदारी से लुटेरे अपने मंसूबों पर सफल नहीं हो पाए।

प्राप्त खबर के अनुसार, जिस घर में एटीएम है, उसका मालिक सुधीर बरनवाल है। लुटेरे मशीन को काटने में तकरीबन असफल हो ही गए थे कि तभी सुधीर का पालतू कुत्ता सांबा भौंकने लगा। कुत्ता निरंतर भौंकता रहा जब तक कि सुधीर और आस-पास के लोग जाग नहीं गए। वही जैसे ही लोगों की नींद खुली तथा वे बाहर आए, लुटेरे मशीन को छोड़कर भाग गए। तत्काल, पुलिस को खबर दी गई। सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) नजीर अख्तर ने कहा कि बैंक में 27 लाख रुपये थे। फिलहाल अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके घटना की तहकीकात आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें प्रदेश के बाहर के लुटेरों के सम्मिलित होने का संदेह है।

आपको बता दें, झारखंड में ATM लूट गिरोह इन दिनों सक्रिय है। प्रदेश के कई स्थानों पर बदमाशों द्वारा एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। चौपारण में दो बार ATM से लूट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं, बहरागोड़ा घाटशिला सहित अन्य स्थानों पर भी बदमाशों ने एटीएम से लूट की। 

चंद मिनटों में ख़त्म हुआ हंसता-खेलता परिवार, मामला जानकर काँप उठेगी रूह

आम आदमी को लूटने में करता मदद करता है संविधान, ब्रिटिश व्यवस्था की नक़ल कर लिखा गया

कर्नाटक हाई कोर्ट के जज को किसने दी ट्रांसफर की धमकी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -