आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो किसी खास एक चीज नहीं बल्कि ज़िंदगी के अलग अलग चीजो से जुडी है पर उन बातो का जानना हमारे लिए बेहद ज़रूरी है .आइये जानते है उन खास बातो को -
1- अगर यदि आपके मुँह में पूरे 32 दाँत है तो आपका पूरा जीवन आराम से कट जायेगा. विषम संख्या में दाँत होने पर आपको बहुत कष्टों का सामना करना पडेगा .
2-पुरूषों के शरीर पर दाँये भाग में तिल शुभ होते है, तथा स्त्रियों के शरीर पर बाँये भाग में शुभ होते है .
3-जिस पुरूष या स्त्री कि भौंहों पर बाल बहुत कम हो या नहीं हो, वो चापलूस, स्वार्थी तथा दब्बु प्रवृति के होते है .
4-अगर यदि आपके हाथ खडे होने पर आपके घुटनों तक पहुँचते है तो निश्चित रूप से व्यक्ति जीवन में राज करता है .
5-जिस व्यक्ति कि आँखों कि पलके बहुत जल्दी जल्दी झपकती हो, उस पर भूलकर भी विश्वास नहीं करे .
6-अगर यदि आप कि जबान आपके नाक को छूति है तो व्यक्ति स्पष्टवादी होता है . तथा एक उच्च कोटी का साधक बन सकता है .
7-अगर यदि आपकि नाक तोते के समान है, तो आप लखपति जरूर बनेंगे .