चुनावी जीत से पहले लंदन के सबसे प्रसिद्ध मंदिर पहुंचे थे सादिक खान

लंदन : पिछले दिनों चुनाव जीत कर लंदन के पहले मुस्लिम मेयर बनने वाले साद़िक खान लंदन के सबसे लोकप्रिय मंदिर पहुंचे है. उनके द्वारा इससे जुडी तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की गयी. 

गौरतलब है की सादिक खान चुनाव जीतने से कुछ दिन पहले श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे थे. उनके द्वारा अपने फकरबूक अकाउंट पर 3 मई को की गयी पोस्ट में मंदिर यात्रा से जुड़ी फोटोज शेयर की गयी है. पोस्ट की गयी फोटोज में लंदन मेयर मंदिर के पुजारी से धागा बनवाते दिख रहे है. 

अपनी पोस्ट के साथ सादिक खान ने लिखा, "लंदन के नेसडेन स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है और इस वीकेंड वहां फिर से जाना बहुत अच्छा रहा. बतौर मेयर मैं लंदन के भारतीय समुदाय के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और लंदन की भारत से दोस्ती को मज़बूत करूंगा. मौका मिलने पर भारत जाने वाले व्यापारी प्रतिनिधित्व मंडल की अगुवाई करने का मुझे इंतज़ार है." 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -