लंदन में हाई हील का विरोध

लंदन: यहाँ एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक एम्प्लॉय को सिर्फ इसलिए नौकरी से बाहर कर दिया गया क्योकि वो ऊँची हिल नहीं पहन के आई थी,फाइनेंस कंपनी पीडब्‍ल्‍यूसी में काम करने वाली 27 वर्षीय निकोला थोर्प से कहा गया कि उन्‍हें दो से चार इंच ऊंची हील के जूते पहनने होंगे।

इसके अलावा जब उन्होंने इसके विरोध में पुरुष एम्प्लॉयस को भी हिल पहनने के लिए कहा तो उन्हें बिना वेतन दिए घर भेज दिया गया. कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है की मिस थोर्प ने अपीरियंस गाइडलाइन पर हस्‍ताक्षर किए थे, लेकिन वह इसे देखेगी। 

थोर्प ने महसूस किया कि यह बड़ा मामला है और इस बारे में आवाज उठानी चाहिए. इसके बाद उन्‍होंने इस मामले में एक पिटीशन दायर की ता‍कि नियम बदले जा सकें और महिलाओं को काम के दौरान हाई हील्‍स पहनने पर मजबूर नहीं किया जाए. थोर्प ने इस नियम का विरोध किया और उन्हें इसका भरपूर समर्थन भी मिल रहा है|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -