लोकसभा चुनाव 2019: BJP मंत्री का दावा, अगर शिवसेना BJP से अलग लड़ेगी तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
लोकसभा चुनाव 2019: BJP मंत्री का दावा, अगर शिवसेना BJP से अलग लड़ेगी तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
Share:

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में चुनाव तेजी से नजदीक आते जा रहे है. चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले ही देश के पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी और अगले साल के लोकसभा चुनाव भी अब ज्यादा दूर नहीं है. इन चुनावों के नजदीक आते ही देश की विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने भी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी काफी तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के एक मंत्री ने भी एक बड़ा बयान दिया है.

राफेल मुद्दे पर सवाल उठाने की वजह से हटाए गए है सीबीआई डायरेक्टर : राहुल गाँधी

दरअसल बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने हाल ही में महाराष्ट्र में शिवसेना पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ के बिना जीत ही नहीं सकती और अगर वो चुनाव में बीजेपी के विपक्ष में खड़ी भी होगी तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. दरअसल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने हाल ही में शरद पवार के उस बयान पर अपना पलटवार करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी जिसमे शरद पवार ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी.

राजस्थान चुनाव: मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस गमन, बना मारवाड़ में बीजेपी के लिए चुनौती

इस दौरान रामदास अठावले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शरद पवार के दावे महज उनके खोखले सपने है जो कभी सच नहीं होंगे. रामदास ने यह भी कहा कि अपने 4.5 साल के कार्यकाल में  प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बहुत काम किया है और उन्हें (रामदास को) पूरा विश्वास है कि 2019 में भी भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और इस बार भी मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

ख़बरें और भी 

राजस्थान चुनाव: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले पीएम मोदी, उन्नाव दुष्कर्म पर चुप क्यों हैं- राहुल गाँधी

मिजोरम चुनाव: कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

देशभर में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने किया राजनीति में प्रवेश, चुनावी अभियान करेंगे शुरू

मध्यप्रदेश चुनाव 2018 : कांग्रेस ने तय किये 'इंदौरी' उम्मीदवारों के नाम...

सिंधिया घराने की बेटी से क्या यह सीट छीन पाएगी कांग्रेस?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -