कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अखिलेश का वार, बोले- समाजवादी सरकार के कामों की नकल
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अखिलेश का वार, बोले- समाजवादी सरकार के कामों की नकल
Share:

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को समाजवादी सरकार के कामों का नकल बताया है। कहा कि, हम पांच सौ रुपए पेंशन दे रहे थे। इसके बाद एक हजार देने जा रहे थे। आने वाले समय में आबादी के हिसाब से किस तरह से हम सब गरीबों को दे सकें और खासकर महिलाओं को समाजवादी पार्टी करेगी और बहुत जल्द अध्ययन करके कैसे गरीब की मदद होगी, वह बताने हम जा रहे है। 

मेरठ में आज होगी सीएम योगी की जनसभा, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

अखिलेश ने साधा जमकर निशाना 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने लोहिया आवास दिया था तीन लाख पांच हजार को। पांच सौ रूपया समाजवादी पेंशन दे रही थी, लैपटॉप, अगर सबकुछ मिला लिया जाए तो एक गरीब को कम से कम लाखों रूपये मिल सकते हैं और उसके जीवन में बदलाव आ सकता है। अखिलेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, विकास के नाम पर भाजपा हमसे मुकाबला नहीं कर सकती है। ऐसे में उन्हें झूंठ नहीं फैलाना चाहिए। साजिश नहीं करनी चाहिए। कार्यकर्ताओं को भाजपा की साजिश से सावधान करना पड़ेगा। इस बार करीबी नहीं, इस बार फासला बहुत होगा। 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद, आज नामांकन दाखिल करेंगी जया प्रदा

कुछ ऐसा भी बोले अखिलेश 

इसी के साथ अखिलेश ने कहा, पिछली बार हम सरकार में थे, इतना ध्यान नहीं दे पाए। अब तो हम पूरा फ्री हैं और सरकार में वो हैं। जनता उनसे पूछेगी कि आपने कौन सा काम किया है। जनता सरकार से नाराज होती है, इस बार तो दो-दो सरकारें हमें मिल गयी हैं। दो सरकारों से जनता बहुत नाराज है। दोनों सरकारों को अपना हिसाब-किताब बताना होगा और विकास क्या किया है वह सब जनता को बताना होगा। 

आज प्रत्याशियों के समर्थन में दो रैलियां करने उधमपुर पहुंचेंगे अमित शाह

पीएम मोदी ने की दो राज्यों में तीन रैलियां, सभी में निशाने पर राहुल और कांग्रेस

भारत को हिन्दु राष्ट्र बनाना चाह रहे हैं पीएम मोदी - एचडी देवेगौडा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -