Lok Sabha Election Results: अमरिंदर ने कहा- 'सिद्धू का गले मिलना नुकसानदायक रहा...'
Lok Sabha Election Results: अमरिंदर ने कहा- 'सिद्धू का गले मिलना नुकसानदायक रहा...'
Share:

इस समय लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है और आज का फैसला तय करेगा कि नरेंद्र मोदी की सत्ता बचेगी या रहेगी? कई लोग चाहते हैं कि एक बार फिर मोदी सरकार आए लेकिन अभी काउंटिंग जारी है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी और ताकतवर होगी या कमजोर पड़ेगी यह आज के नतीजों के आने के बाद पता चल पाएगा. ऐसे में आज के फैसले राहुल गांधी के लिए भी बहुत अहम हैं और कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल की सबसे बड़ी परीक्षा का रिजल्ट थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएगा. इसी के साथ आज का जनादेश तय करेगा कि तीसरा मोर्चा नया आकार लेगा या एकतरफा जीत अगले 5 साल के लिए सभी अगर-मगर खत्म कर देगी. आपको बता दें कि हाल ही में पूरे देश में कांग्रेस की खराब प्रदर्शन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान आया है.

उन्होंने कहा कि ''नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा से गले मिलने का हमें नुकसान हुआ है.'' इसी के साथ इन रुझानों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'विजेताओं को बधाई, लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं. हमें पूरी समीक्षा करनी होगी और फिर हम अपने विचार आप सभी के साथ साझा करेंगे. मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने दीजिए और वीवीपैट का मिलान होने दीजिए.' वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ''एग्जिट पोल सही साबित हुए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी और एनडीए बधाई. पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रोफेशनल अभियान के जरिए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.''

वहीं रुझान देखते हुए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा, 'कांग्रेस नहीं बेरोजगारी हारी हैं, शिक्षा हारी हैं, किसान हारा हैं, महिला का सम्मान हारा हैं, आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा हैं, एक उम्मीद हारी हैं, सच कहे तो हिंदुस्तान की जनता हारी हैं. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता की लड़ाई को सलाम करता हूं. लड़ेंगे और जीतेंगे.'

लोकसभा चुनाव 2019 : MP में कांग्रेस की साख दांव पर, सिंधिया-दिग्विजय जैसे दिग्गज हार की ओर

क्या बेटे के लिए अमेठी छोड़कर सोनिया ने की गलती, अब स्मृति करेंगी सबका पत्ता साफ़?

लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा के भागीरथ ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस बुरी तरह पस्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -