तो क्या राजधानी दिल्ली में दोबारा लगेगा लॉकडाउन?, सत्येंद्र जैन ने कही यह बात
तो क्या राजधानी दिल्ली में दोबारा लगेगा लॉकडाउन?, सत्येंद्र जैन ने कही यह बात
Share:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है। दिन पर दिन चौकाने वाले दर के साथ मामले सामने आ रहे हैं। इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में यह इस समय चिंता का भी विषय बन गया है। यहाँ से हर दिन हज़ारों की संख्या में लोगों के संक्रमित होने की खबर आ रही हैं। अब इन सभी के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यानी सोमवार को कहा है कि, 'दिल्ली में दोबारा से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।'

हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली में कोरोना के मामले भले बढ़ रहे हों लेकिन हालत काबू में है। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले।' जी दरअसल आज यानी सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली में कोरोना संक्रमण का तीसरा फेज अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। जून के अंदर पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% था। तीसरे फेज में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।'

इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि अब यह प्रभावी कदम होगा। सभी का मास्क पहनकर बाहर निकलना ही फायदेमंद होगा।"कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने बताया,"कल दिल्ली में 3235 पॉजिटिव केस, 7606 रिकवर और 95 मौतें रिपोर्ट की गईं। अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं।"

राहुल गाँधी पर बरसे संबित पात्रा, कहा- 'आप जिसे स्पर्श करते हैं, उसका वजूद समाप्त हो जाता है'

मामा गोविंदा के सामने कॉमेडी न करने की वजह पर बोले कृष्ण- 'घर में आग...'

बारिश के कारण बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर हाईवे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -