लॉकडाउन में मदद करने कूदा ‘स्पाइडरमैन’, पलक झपकते ही बुजुर्गों की परेशानी की हल
लॉकडाउन में मदद करने कूदा ‘स्पाइडरमैन’, पलक झपकते ही बुजुर्गों की परेशानी की हल
Share:

दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ हैं. सब इसे हराने में जुटे हुए हैं. इसके लिए अधिकतर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ हैं. अब लॉकडाउन है, तो लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. ऐसे में दूध-सब्जी आदि जरूरी सामान उन तक पहुंचाया जा रहा है. कुछ लोग स्टोर का भी रुख कर रहे हैं. हालांकि, तुर्की में एक सुपरहीरो बुजुर्गों की मदद कर रहा है. इस हीरो का नाम है बुराक सोयलू, जो ‘स्पाइडरमैन’ बनकर बुजुर्गों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है. इस बुरे वक्त में  यह शख्स ‘स्पाइडरमैन’ बनकर सबकी मदद कर रहा हैं. 

बता दें की Goodable ने असल जिंदगी के इस ‘स्पाइडर मैन’ की कहानी दुनिया के साथ शेयर की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘तुर्की के बुराक सोयलू ‘स्पाइडरमैन’ बनकर बुजुर्गों तक दूध-सब्जी और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाते हैं. वह अपनी बीटल कार में इधर-उधर फिरते हैं. जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी गई, तो बंदे ने कहा, ‘मेरी सुपरपावर पड़ोसियों के लिए अच्छी हैं. ’

ट्विटर यूजर @serhanbilgin ने इन तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, ‘आप उनकी बेस्ट तस्वीरों को शेयर करना भूल गए, जो यहां हैं. ’ सोशल मीडिया पर इस ‘स्पाइडी’ की खूब चर्चा हो रही है. Goodable के ट्वीट को करीब 10 हजार लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं.

2600 साल पुराना वो बौद्ध का मंदिर, जिसमे बुद्ध के बालों के आठ रेशे रखे हुए

लॉकडाउन में अपने मालिक के साथ डॉग खेल रहा हैं टिक टैक गेम, नही देखा होगा ऐसा वीडियो

लॉकडाउन में बाइक लेकर निकला तो पुलिस का दिखा अनोखा अंदाज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -