ओमिक्रॉन: झारखंड में लगेगा लॉकडाउन! CM ने किया वायरल खबर का खुलासा
ओमिक्रॉन: झारखंड में लगेगा लॉकडाउन! CM ने किया वायरल खबर का खुलासा
Share:

रांची: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में दस्तक दे चुका है। यहाँ कई राज्यों में इसके होने की संभावना जताई जा रही है। इन सभी के बीच बीते शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। जी दरअसल इस स्क्रीनशॉट में हेमंत सोरेन ने राज्य के नागरिकों के नाम एक संदेश जारी किया था जिसमें लिखा था कि 'मेरे झारखंडवासियों आप सभी को मालूम होगा कि एक घातक वेरिएंट आया है, जिसका नाम ओमिक्रॉन है।

आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है। स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थान सब बंद रहेंगे और सारे इग्जाम कैंसिल। अगर कहीं जरुरी काम से जाना हो तो ई पास लगेगा।' जैसे ही यह स्क्रीनशॉट वायरल हुआ वैसे ही राज्य के आला अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ ही समय बाद सीएमओ की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमे यह कहा गया कि, 'सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फर्जी है।' इसी के साथ पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिया गया है कि जिसने भी इस स्क्रीनशॉट के जरिये ये अफवाह फैलाई है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से भी ट्विटर पर बयान जारी कर बताया गया कि ये स्क्रीनशॉट फर्जी है। आप सभी को बता दें कि रांची में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक संदिग्ध मरीज मिला है। कहा जा रहा है यह मरीज रांची के एक निजी अस्पातल में भर्ती है और इस मरीज का सैंपल जिनोम सिकवैंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। वहीं खबर यह भी है कि रांची के सिविल सर्जन के अनुसार संदिग्ध मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

बिग बॉस में हुई रितेश की गर्लफ्रेंड की एंट्री, राखी सावंत को लगा सदमा

नहीं थम रहा दिल्ली में प्रदूषण का कहर, हवाएं हुई धीमी तो प्रदूषण हुआ तेज

OMG! बिहार में कोरोना पकड़ी तेजी, एक ही दिन में मौत के आंकड़े में हुई बढ़ोतरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -