नासिक से ऋषिकेश ट्रक में सवार होकर पहुंचे 62 लोग
नासिक से ऋषिकेश ट्रक में सवार होकर पहुंचे 62 लोग
Share:

रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के 62 लोग बिना पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण के एक ट्रक में सवार होकर नासिक मुंबई से मुनिकीरेती पहुंच गए। यह नजारा देख यहां के स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया एवं सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गंतव्यों की ओर भेजा। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगी होने के बावजूद ट्रक बिना अनुमति पत्र के यहां कैसे पहुंच गया? यह सवाल कई राज्यों की पुलिस व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है।कोरना संक्रमणकाल से वाहनों के पास परमिशन होने पर ही जगह-जगह लगी बैरिकेडिंग से आवाजाही करने की अनुमति दी जाती है। मगर शनिवार दोपहर को आरजे 11जीए 6634 नंबर का एक ट्रक बिना परमिशन के नासिक, मुंबई से इन लोगों को लेकर चला और सहारनपुर के रास्ते उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर गया। सहारनपुर से सभी बेरिकेडिंगों में तैनात पुलिसकर्मियों को धता बताते हुए हुए मुनिकीरेती 

स्थित कुंभ मेला पार्किंग जा पहुंचा।
ट्रक में करीब 62 लोग सवार थे। जिनका कोई पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया था। ट्रक में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि वह सभी लोग रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के 
हैं। जो कि नासिक और मुंबई में होटलों में कार्य करते हैं।

चालक गिरफ्तार, पुलिस ने सीज किया ट्रक
मुनिकीरेती पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है। कैलाश गेट चौकी इंचार्ज विकेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार को एक ट्रक में 62 उत्तराखंड मूल के लोग मुनिकीरेती पहुंचे। ट्रक चालक भीम सैन इन्हें छोड़कर भागने की फिराक में था। तभी उन्होंने चालक को पकड़ लिया। चालक भीम सैन पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी ग्राम भगना थाना चनपा जिला हाथरस उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

यूपी पुलिस ने काटा सिटी बस का चालान
लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को लेकर देहरादून से अल्मोड़ा जा रही सिटी बस का उत्तर प्रदेश पुलिस ने चिड़ियापुर चेकपोस्ट पर 4000 रुपये का चालान काट दिया। इस कार्रवाई पर सिटी बस संचालकों में रोष है। उनका कहना है कि यदि अगर यही स्थिति रही तो विभाग को गाड़ियां नहीं दी जाएंगी।घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को देहरादून की सिटी बस 26 प्रवासियों को लेकर अल्मोड़ा जा रही थी, लेकिन सिटी बस जैसे ही यूपी की सीमा पर चिड़ियापुर चेकपोस्ट पर पहुंची तो यूपी पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। चालक व परिचालक ने जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराए कागजात दिखाए, लेकिन इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने कागजात पूरे न होने और चालक के सीट बेल्ट न लगाते सहित कई खामियां बताते हुए 4000 रुपये का चालान काट दिया।देहरादून सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल का कहना है कि सिटी बस संचालक संकट की इस घड़ी में गाड़ियां मुहैया करा रहे हैं और पुलिस गाड़ियों का चालान काट रही है। गाड़ियों के अधिग्रहण के लिए उन्हें प्रतिदिन 1200 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में यदि 4000 रुपये का चालान हो जाएगा तो गाड़ियों का संचालन करना मुश्किल होगा।

CM शिवराज ने दिए संकेत, 17 मई के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

आज शाम 5 बजे होगा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि का एलान

Honda : इन कारों पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -