LJP ने निकाला केशव सिंह को पार्टी से बाहर
LJP ने निकाला केशव सिंह को पार्टी से बाहर
Share:

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी ने बीते शुक्रवार को पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से बाहर कर दिया है। जी हाँ, बीते दिनों ही केशव सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर सवाल उठा दिए थे। वहीं उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का इस्तीफा तक मांग लिया था। जी दरअसल बीते दिनों केशव सिंह ने कहा था कि, 'बिहार चुनाव में मिली हार के बाद खुद चिराग पासवान को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए था।'

ऐसे में अब हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी के मीडिया इंचार्ज कृष्ण सिंह ने जानकारी दी कि चिराग पासवान के निर्देश के बाद ही केशव सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'केशव सिंह को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निकाल गया है।' इस बारे में जानने के बाद केशव सिंह ने पलटवार किया है और उन्होंने कहा है कि, 'चिराग पासवान अपने पिता और पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय राम विलास पासवान के सिद्धांतों से भटक गए हैं। जूनियर पासवान पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चला रहे हैं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि, 'बिहार चुनाव के आए नतीजों के बाद पार्टी टूट की कगार पर खड़ी है और जनवरी में पार्टी टूट जाएगी।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि एलजेपी ने बुधवार को प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रदेश की सभी कमेटी समेत सभी जिलों की इकाई और प्रकोष्ठों को भंग करते हुए कहा था कि, 'दो महीने के अंदर नई कमिटियां गठित की जाएंगी।'

मिनी ट्रक से टकराने के बाद ट्राले में लगी आग, ज़िंदा जल गया ड्राइवर

अब आप ऐप्पल शेयरिंग के माध्यम से इन-ऐप की खरीदारी को कर सकते है शेयर

इस कांग्रेस सांसद ने कंगना को कहा- 'हिमाचल का सड़ा हुआ सेब'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -