नीतीश पर तंज कसते हुए बोले चिराग- '10 तारीख के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होंगे'
नीतीश पर तंज कसते हुए बोले चिराग- '10 तारीख के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक होंगे'
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान 7 नवम्बर को होने वाले हैं। वहीं इसके लिए प्रचार अभियान हो रहा है जो आज थमने वाला है। वहीं उससे पहले सभी एक दूजे पर तंज कसने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया है कि, 'चुनाव के बाद बिहार में भाजपा (BJP) की अगुवाई में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी।'

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, 'जिस प्रधानमंत्री जी को वे कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति उनका प्रेम और लालच दिखाता है। 10 तारीख के बाद वेे तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।' जी दरअसल यह सभी बातें चिराग ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में कही। उन्होंने कहा कि, 'पहले और दूसरे चरण में लोजपा का प्रदर्शन बहुत अच्‍छा रहा।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'सीएम नीतीश कुमार को 10 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ेगा। लोजपा के उम्‍मीदवार ज्‍यादातर सीटों पर जीतेंगे।'

इसके अलावा चिराग ने यह भी कहा कि, 'तीसरे चरण में भी मतदाताओं के बीच लोजपा को लेकर काफी उत्‍साह है। कम से कम वह दोबारा मुख्‍यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। न वह केंद्र सरकार से बिहार के काम करा पा रहे हैं और न ही समस्‍याओं के समाधान कर पा रहे हैं। हर चीज के लिए उनके पास बहाना है कि ये चीज केंद्र सरकार को करनी, ये चुनाव आयोग को और ये राज्‍यपाल को करनी है। यदि सारी चीजें दूसरों को ही करनी हैं तो पिछले 15 साल से नीतीश कुमार कुर्सी से चिपक कर क्‍यों बैठे हैं।' इसके अलावा भी कई बातों को लेकर चिराग ने नीतीश पर हमले किये।

इस दिन शादी करेंगे आदित्य नारायण, खुद किया खुलासा

Reliance Jio का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, तीन नए 'ऑल-इन-वन' प्लान्स किए लॉन्च

बिना मेहँदी लगाए प्रियंका ने मनाया करवाचौथ, पति की बाँहों में आईं नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -