पहली बार कोर्ट की कार्रवाई का हुआ TV पर प्रसारण

पहली बार कोर्ट की कार्रवाई का हुआ TV पर प्रसारण
Share:

चेन्नई : पहली बार किसी न्यायिक कार्रवाई का लाईव टेलिकास्ट किया गया। इस दौरान कोर्ट रूम में होने वाली सुनवाई का लाईव टेलिकास्ट किया गया। हालांकि यह टेलिकास्ट कितने अंशों का था यह तय होना शेष है। मद्रास हाईकोर्ट में अवमानना के एक मामले में सुनवाई की गई। जिसमें यह कहा गया कि जस्टिस एस तमिलवानन और सीटी सेल्वम की बेंच ने लाइव टेलिकास्ट का निर्णय लिया। दरअसल कोर्ट परिसर और न्यायिक कक्ष में अधिक भीड़ हो जाने और हंगामा होने की आशंका होने के कारण ऐसा किया गया। मामला वाहन चालकों के लिए मद्रास हाईकोर्ट द्वारा हैलमेट अनिवार्य करने के आदेश का है। इस मामले में विरोध किया गया।

वकीलों द्वारा इसके पीछे हाईकोर्ट की इच्छा पर सवाल किए गए। मामले में यह भी कहा गया कि आदेश की अवमानना को लेकर मदुरै बार एसोसिएशन के अभिभाषकों के विरूद्ध सुनवाई की गई। न्यायिक कक्ष के करीब के काॅरिडोर बंद कर दिए गए। कोर्ट रूम में कैमरा भी लगाया गया। यही नहीं यह भी कहा गया कि इस तरह की न्यायिक कार्रवाई भीड़ को देखते हुए की गई है। इसका किसी खुले न्यायालय के तौर पर कोई संबंध नहीं है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -