काठमांडू/नेपाल : बीते शनिवार को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद रहरहकर आ रहे आफ्टर शाॅक्स ने नेपालवासियों को हिलाकर रख दिया है। भूकंप से नेपाल ही नहीं विश्व के कई देशों की जमीनें थर्रा उठीं। इस आपदा ने नेपाल में जमकर तबाही मचाई। भूकंप आने के दौरान लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे। भूकंप के जलजले का लाईव वीडियो हाल ही में यू ट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर प्रसारित हुआ है।
जिसे देखकर लोग सिहर उठते हैं। यह वीडियो एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से निकाला गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि लोग किस तरह से अपने वाहनों से जा रहे हैं और जमीन किस तरह से थर्रा रही है। अचानक भागते हुए लोगों को एक मुश्किल का सामना करना पड़ता है और आसपास धुल का गुबार छा जाता है। वीडियो देखकर आपका मन भी आपदाग्रस्त नेपालवासियों के लिए दुआऐं मांगने लगेगा।