बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा जो की आए दिन अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते है. उनकी पूर्व की चर्चित फिल्म 'वीरप्पन' में नजर आने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री लीजा रे जो की अभी कुछ समय पूर्व से ही पहले कैंसर और अपने अपने बढ़ते वजन को लेकर खासा परेशान थी तथा सुनने में आया है की लीसा ने अब इन दोनों ही परेशानियों पर सफलता प्राप्त कर ली है.
बता दे कि इंडो-कनाडियन एक्ट्रेस लीसा रे ने पॉपुलर मैगजीन मैक्सिम के नवंबर इशू के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है। इसमें 44 वर्षीय लीसा हॉट और सिजलिंग अवतार में हैं। पूरे फोटोशूट में वे लॉन्जरी पहने अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस है जिन्हें हम बखूबी जानते है.
वैसे ही आप लिसा रे को भी जानते ही होंगे। लेस रे की अभी हाल फिलहाल की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है जोकि उन्होंने एक पॉपुलर मैगजीन मैक्सिम के दौरान क्लिक करवाई है.