नेल आर्ट के बाद अब लिप्स आर्ट भी काफी चलन में, ऐसे बदलेगा लुक
नेल आर्ट के बाद अब लिप्स आर्ट भी काफी चलन में, ऐसे बदलेगा लुक
Share:

मेकअप में आप अपने होठों को भी अलग तरह का लुक दे सकते हैं. लिप पर आर्ट कर उन्हें अनोखा बना सकते हैं. होठ पर अगर आप आर्ट करवाते हैं तो आपके लुक को बदल सकता है और ज्यादा आकर्षक बना सकता है. जकल होंठों को आकर्षक बनाने के लिए लिपआर्ट की मदद ली जाती हैं. आज हम आपके लिए लिपआर्ट से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. 

मैग्नेटिक लाइनर
लिप्स की शेप को डिफाइन करने वाले इस लाइनर को जैल फॉर्मूले से बनाया गया है. इससे लिप्स को एक्सट्रा स्मूदनेस मिलती है. ये लगाते वक्त बहुत ही क्रीमी लगता है क्योंकि इसमें जैल का कंटेंट बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. लेकिन एप्लाई करने के तुरंत बाद ही ये हार्ड मैग्नेटिक फिनिश देता है जिस कारण ये आठ घंटे तक टिका रहता है.

होलोग्राफिक लिप्स
लिप मेकअप के इस लेटेस्ट ट्रेंड में लिप्स को क्रिस्टल लुक दिया जाता है. इसके लिए लिप्स पर ग्लॉसी लिप्सटिक लगाकर और फिर ऊपर से टूटे हुए सीक्विन यानि चमकीले स्टार्स या फिर डॉट्स लगाकर लिप्स को होलोग्राफिक लुक दिया जाता है. इसके लिए रेड, पर्पल के मिक्स शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इंद्रधनुषी इफैक्ट आता है. 

लिप मास्क
लिप्स को अन्य स्किन पार्ट्स की अपेक्षा ज्यादा मॉयश्चराइज़र की आवश्यकता होती है क्योंकि इनमें पोर्स नहीं होते. ऐसी प्रोटैक्शन व नॉरिशमेंट के लिए ऑल्मण्ड ऑयल में चीनी डालकर लिप्स पर लगाएं और उन पर हल्के-हल्के से स्क्रब करें. इससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी. इसके बाद गुलाब की पंखड़ियों के पेस्ट को मलाई में मिलाकर लिप्स पर पैक की तरह लगाएं.  

नाखूनों से ऐसे निकालें नेल पॉलिश के दाग, बनेंगे सुन्दर

झुर्रियों को दूर करने के लिए कद्दू का फेस पैक करें इस्तेमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -