डाॅक्टरों को सफलता, मासूम का किया लीवर प्रत्यारोपण
डाॅक्टरों को सफलता, मासूम का किया लीवर प्रत्यारोपण
Share:

गुड़गावं :  यहां के मेदांता अस्पताल के चिकित्सों ने दो माह की मासूम बच्ची का लीवर प्रत्यारोपित करने में सफलता प्राप्त की है। संभवतः ऐसा पहला ही मौका डाॅक्टरों के पास होगा जब किसी दो माह की बच्ची का लीवर प्रत्यारोपण किया गया हो। जब यह मामला चिकित्सकों के पास आया तो उन्होेंने चुनौती स्वीकार करते हुये सफलता प्राप्त की।

बताया गया है कि नाइजीरिया में रहने वाला एक परिवार अपनी दो माह की बच्ची को मेदांता अस्पताल लेकर आये थे। जानकारी के अनुसार अपने जन्म के समय से बच्ची लीवर संबंधित बीमारियों से पीड़ित थी और इसके चलते उसकी जान को भी खतरा बना हुआ था। मजबूरीवश बच्ची के परिजन मेदांत अस्पताल उम्मीदों के साथ आये थे।

चिकित्सकों ने जांच में यह पाया था कि बच्ची का लीवर पूरा खराब हो चुका है इसलिये चिकित्सकों के पास सिवाय बच्ची कर लीवर बदलने के अलावा कोई चारा नहीं था। आखिरकर चिकित्सकों ने मासूम के लीवर को बदलने का निर्णय लिया और उन्हें सफलता मिल गई। बच्ची की उम्र 2 माह तो है ही, उसका वजन भी 2 किलोग्राम से कम बताया गया है।

डिलीवरी के 1 घंटे बाद बच्ची के मर जाने पर भी पेरेंट्स ने करवाया फोटोशूट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -