LIC देगा 10वीं-12वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप, 24 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
LIC देगा 10वीं-12वीं के छात्रों को स्कॉलरशिप, 24 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
Share:

जीवन बीमा निगम (LIC - Life Insurance Corporation) अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर खास स्कॉलरशिप योजना लेकर आया है। इसके अंतर्गत उन मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS - Economic Weaker Section) से आते हैं। किन कोर्सेज के लिए होगी ये स्कॉलरशिप? इसके लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन? क्या चाहिए योग्यता? इन सभी सवालों के जवाब आगे की स्लाइड्स में पढ़ें। ये स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को भारत के किसी भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दी जाएगी। इसकी मदद से छात्र-छात्राएं तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से कोर्स भी कर सकते हैं।

क्या चाहिए योग्यता?
वो सभी छात्र-छात्राएं, जिन्होंने न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 12वीं की परीक्षा पास की हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।  जिन्होंने कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। जिनके अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से ज्यादा न हो, इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो चिकित्सा, इंजीनियरिंग, स्नातक या किसी भी संकाय में डिप्लोमा या कोई और वोकेशनल कोर्स करना चाहते हैं।

खास छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति
उपरोक्त के अलावा एलआईसी खासतौर पर मेधावी छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति योजना लेकर आया है।
वे छात्राएं जो न्यूनतम 60 फीसदी के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
10+2 पैटर्न पर 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के लिए एलआईसी उन्हें छात्रवृत्ति देगा।

कब तक मिलेगी छात्रवृत्ति?
नियमित छात्रवृत्ति - योग्य विद्यार्थियों को एलआईसी की ये छात्रवृत्ति उनके पूरे कोर्स के दौरान दी जाएगी।
छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति - ये दो साल के लिए दी जाएगी। हालांकि कुछ अहर्ताएं पूरी करने पर छात्राएं उसे आगे की पढ़ाई के लिए रीन्यू भी करा सकेंगी।

कितनी मिलेगी राशि?
नियमित योग्य छात्र-छात्राओं को 20 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। ये राशि हर चार महीने के अंतराल पर तीन किश्तों में दी जाएगी।

छात्राओं के लिए विशेष - सालाना 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसका भुगतान भी तीन किश्तों में किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?
एलआईसी की छात्रवृत्त पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे।
ये आवेदन एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किए जाने हैं।
ये भी पढ़ें : पत्ते तोड़ने पर भी पौधों को होता है दर्द, सुनी गई कराहने की आवाज
आवेदन में ई-मेल आईडी और कॉन्टैक्ट नंबर ध्यानपूर्वक डालें। क्योंकि आगे की हर प्रक्रिया की जानकारी आपको इन्हीं दोनों माध्यमों से दी जाएगी।
उम्मीदवार 24 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

10वीं पास करें आवेदन, सैलरी 26900 रु

लेखा सहायक और प्रोग्राम अधिकारी के पदों पर वैकेंसी, वेतन 21000 रु

लेखा अधिकारी के पदों पर जॉब ओपनिंग, सैलरी 30000 रु

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -