LG ने अपने स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किये कई गैजेट
LG ने अपने स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किये कई गैजेट
Share:

LG कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन के साथ और भी एक्सेसरीज लॉन्च की है. कम्पनी ने इन एक्सेसरीज को G5 फ्रेंड्स का नाम दिया है. इन एक्सेसरीज में कैम प्लस, वर्चुअल रियलिटी और कैमरा गैजेट शामिल है. LG 360 Cam कैमरा जिससे यूजर्स 360 डिग्री फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते है. इसमें 13MP के दो कैमरे दिए गए है. इसका इस्तेमाल करके 2K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है.

इसमें 1,200 mAh पावर वाली बैटरी दी गई है. LG Quick Cover भी लॉन्च किया गया है. इस कवर में फ्रंट पैनल मैटलिक दिया गया है. इस कवर में एक छोटा सा विंडो भी दिया गया है. इस विंडो में नोटिफिकेशन भी देख सकते है. आप कवर के बाहर से किसी भी कॉल को रिसीव और डिस्कनेक्ट कर सकते है. LG Cam Plus का इस्तेमाल करके कैमरे के शटर को कंट्रोल कर सकते है.

इसमें वीडियो और इमेज को ग्रिप करने के लिए डेडिकेटड बटन भी दिया गया है. डायल व्हील का इस्तेमाल करके इमेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते है. इसमें 1,100 mAh पावर की बैटरी दी गई है. LG 360 VR का वजन कम है. इसका वजन 180 ग्राम है. इसमें आपको अलग अलग HD डिस्प्ले मिलेंगे.

यह सिर्फ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को ही सपोर्ट करते है. इस डिवाइस को आप USB Type C port का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है. LG Rolling Bot का इस्तेमाल करके यूजर्स घर की मॉनिटरिंग कर सकते है. इस डिवाइस में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर, माइक्रोफोन और रिमोट कंट्रोलर दिया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -