Apr 05 2016 02:05 PM
LG Innotek कम्पनी ने स्मार्टफोन के लिए पिछले हफ्ते 15 वाट का एक वायरलैस ट्रांसमिशन माड्यूल्स लॉन्च किया था. जितनी पावर चार्जर तार के साथ आपका स्मार्टफोन चार्ज होता है उतनी ही पावर के साथ यह वायरलैस चार्जर भी चार्ज करता है. यह भी उतनी ही इलैक्ट्रीक पावर खींचता है. कम्पनी अपने इस वायरलैस ट्रांसमिशन माड्यूल्स का प्रोडक्शन इस साल शुरू कर सकती है.
इसका इस्तेमाल करने पर आपका फोन भी जल्दी चार्ज हो जायेगा. यह सभी यूजर्स के लिए बहुत अच्छा होगा. इस वायरलैस पावर चार्जर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फोन को 30 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है. यह दूसरे वायरलैस चार्जिंग माॅड्यूल से तीन गुना ज्यादा अच्छा काम करता है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED