LG ने इस साल के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक LG G4 लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन को फ़िलहाल कोरिया में लॉन्च किया गया है. भारतीय मार्किट में यह फ़ोन कब आएगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा इसकी कीमत के बारे में भी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. इस फ़ोन को G3 जैसा डिजाइन ही दिया गया है. इस फ़ोन में आपको लेदर बैक कवर का ऑप्शन भी मिलेगा जो फोन को शानदार लुक देगा. आइये जानते है इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में :-
* 5.5 इंच Quad HD (2560 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन) क्वालिटी डिस्प्ले
* स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर
* 3 GB DDR3 रैम
* एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम
* 16 MP लेजर ऑटोफोकस रियर कैमरा
* 8 MP का फ्रंट कैमरा
* 32 GB इंटरनल मेमोरी
* 128 GB एक्सपेंडेबल मैमोरी
* 3000mAh बैटरी
* HSPA, LTE-एडवांस (4G), वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी ऑप्शन