F1 : लुईस हैमिल्टन ने हासिल किया तीसरा विश्व खिताब
F1 : लुईस हैमिल्टन ने हासिल किया तीसरा विश्व खिताब
Share:

आस्टिन : बीते कुछ समय पहले चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने अमेरिकी ग्रां प्री जीतकर तीसरा फार्मूला वन विश्व खिताब अलग अंदाज में जीत लिया है। बीते दिन यानि कि रविवार को ग्रिड पर दूसरे नंबर से शुरूआत करने वाले ब्रिटेन के हैमिल्टन ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर निको रोसबर्ग को 2 . 850 सेकंड के अंतराल से मात देने में सफल हुए है। 

यह सीजन में उनकी 10वीं जीत थी। अब उनके 327 अंक हो गए हैं और निकटतम प्रतिद्वंद्वियों रोसबर्ग तथा चार बार के चैम्पियन फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल के लिए उन्हें मात देना बहुत कठिन होगा। रोसबर्ग दूसरे और वेट्टल तीसरे पायदान पर रहे।

हैमिल्टन ने मैच के बाद कहा कि 'यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है। आप सभी का और मेरे परिवार का शुक्रिया। टोरो रोस्सो के डच ड्राइवर मैक्स वर्सटेपन चौथे और फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज पांचवें पायदान पर रहे। टोरो रोस्सो के कालरेस सेंज छठे, मैकलारेन के जेंसन बटन सातवें और लोटस के पास्टर मालडोनाडो आठवें पायदान पर बरक़रार है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -