आइये अपने गुरुओं के सम्मान में Teachers Day पर आधारित यह सभी Quotes साझा करे
आइये अपने गुरुओं के सम्मान में Teachers Day पर आधारित यह सभी Quotes साझा करे
Share:

1- प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं. आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं. आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

2- आप जैसी अध्यापिका होना ईश्वर के आशीर्वाद के सामान है. मेरी दुनिया बदलने के लिए शुक्रिया. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

3- अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

4- मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे! 

5- मेरे अन्दर जिज्ञासा का बीज बोने और मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए ताकि मैं जीवन में आगे बढ़ सकूँ और सफलता प्राप्त कर सकूँ मैं आपका तहे दिल से आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

6- आपसे सीखना, आपको सुनना, आपसे पूछना, आपके साथ हँसना, आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

7- एक ऐसे शिक्षक को मैं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ जो श्रेष्ठता की मिसाल हैं और जिन्होंने मुझे इतना कुछ सिखाया. अपना 100% देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

8- आपकी वजह से एक सुनहरा भविष्य मेरी पहुँच में है. मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

9- प्रिय टीचर, हम जो भी आज हैं हमें वैसा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

10- आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था

आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था

आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं

मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

11- आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो

हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12- आप बस एक टीचर नहीं हैं, बल्कि मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं. आपने सिर्फ अपना काम नहीं किया बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे लिए कर डाला. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

13- शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं. इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

14- अगर बात पढ़ाने की हो तो आपसे अच्छा कोई हो ही नहीं सकता. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

15- गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया

दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया

कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी

मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

16- आपसे ही सीखा आपसे ही जाना

आप को ही हमने गुरु है माना

न होते आप तो हम आज क्या होते?

बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते!

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

17- गुरु तेरे उपकार का

कैसे चुकाऊं मोल

होवे है कीमत हीरे-मोती की

पर गुरु होवे है अनमोल.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

18- क्या दूँ गुरु-दक्षिणा

मन ही मन मैं सोचूं

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा

अगर जीवन भी अपना दे दूँ.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

19- जीवन की हर मुश्किल में

समाधान दिखाते हैं आप

नहीं सूझता जब कुछ

तब याद आते हैं आप

धन्य हो गया जीवन मेरा

बन गए मेरे गुरु जो आप.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

20- दिया ज्ञान का भण्डार मुझे

किया भविष्य के लिए तैयार मुझे

जो किया आपने उस उपकार के लिए

नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

सितंबर महीने में आने वाले हैं यह व्रत और त्यौहार

कोरोना काल में बच्चों को घर जाकर पढ़ा रहा ये दिव्यांग शिक्षक, सीएम शिवराज भी हुए मुरीद

विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार सरकार ने किया बड़ा ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -