बालाघाट: क्षेत्र के एक गांव से एक तेंदुआ मां के साथ सो रहे एक डेढ़ वर्षीय बालक को ही उठाकर ले गया। जब बच्चे की आवाज से मां की नींद खुली तो मां ने शोर मचाया। ऐसे में उसके पिता और अन्य लोगों न तेंदुए का पीछा किया। यह तेंदुआ बच्चे को काफी दूर ले जा रहा था।
ऐसे में उसके माता - पिता ने बच्चे को छुड़वाया। बच्चा घायल हो गए था। जिसके मलाजखंड के चिकितसालय में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया।
इस मामले में मलाजखंड थाने में बच्चे के माता - पिता ने शिकायत की। तेंदुए द्वारा आवासीय क्षेत्र में दाखिल हो जाने के बाद वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया। इसके बाद तेंदुए को लेकर भी सर्चिंग प्रारंभ हुई कि वह जंगल में वापस लौटा है या फिर आवासीय क्षेत्र के आस - पास ही है या नहीं।