कहते है की जंगली जानवरों से जितना दूर रहा जाए उतना हमारे लिए अच्छा होता है, लेकिन क्या अपने कभी किसी खूंखार जानवर को इंसानों के साथ प्यार और दुलार से खेलते हुए देखा है, अब आप बोलेंगे की नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता है। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए है जिसकों सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल आज हम जो केस बताने जा रहे है, वह कहीं और का नहीं बल्कि कुल्लू का है, जंहा पर एक तेंदुआ आम जनता के साथ खेलता हुआ देखा गया है, और उस तेंदुए की वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। कहने के लिए तो यह भी है कि कोई भी जंगली जानवर के पास नहीं जाना चाहता है, यदि कोई जंगली जानवर खुद आपके पास आकर आपके साथ खेलने लगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तेंदुए को देखने के बाद आप भी चौक जाएंगे की यह तेंदुआ किस तरह से लोगों के प्रति अपना प्यार दिखा रहा है, आम तौर पर कोई की खूंखार जानवर सामने आ जाए तो लोगों में चिल्ला पुकार मच जाती है। इन तस्वीरों से आप समझ जाएंगे की कैसे एक तेंदुए को आम जनता से लगाव है और वह किसी को कोई भी नुकसान नहीं पंहुचा रहा है, और वह आम जनता के साथ खेल रहा है।
Kullu, Himachal Pradesh: Wild Leopard Cub Plays With Local
Jannat of Himachal (@janatofhimachal)
Hills Are Vulnerable, Say No To Plastic
Explore With