यूपी: तेंदुए ने 9 साल के बालक को बनाया अपना शिकार
यूपी: तेंदुए ने 9 साल के बालक को बनाया अपना शिकार
Share:

बस्ती. उत्तरप्रदेश में एक दिल दहला देने वाले एक हादसे के तहत एक नौ साल के बच्चे को जंगल का खूंखार तेंदुआ झपट्टा मारकर उठा ले गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटनाक्रम श्रावस्ती जिले के सोहेलवा गांव में मंगलवार की दोपहर में घटित हुई है. जंगली तेंदुआ इस नौ साल के बालक को उठाकर ले गया व काफी खोजबीन के बाद इस बच्चे का क्षत-विक्षत शव जंगल के पास झाड़ियों में से बरामद हुआ। इस घटना की जानकारी को तुरंत ही पुलिस व वन विभाग के अपने को दी गई.

उन्होंने बच्चे की खोजबीन का अभियान चलाया व बच्चे की लाश को जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में पाया. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस ने बच्चे की लाश का पंचानामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बालक का नाम रामजीत है तथा वह अपने पिता को खेत में बोए धनिये का बीज देने के लिए खेत पर अपने दो दोस्तों के साथ जा रहा था.

तथा वे कुछ ही दुरी तक गए थे कि वहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे तेंदुए ने रामजीत पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से घबराए उसके दो साथी शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। बच्चों की चीख सुनकर जब तक गांव वाले रामजीत को बचाने की कोशिश करते तब तक तेंदुए ने उसे मार डाला था।   

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -