देहरादून। मां की गोद में दूध पी रहे ढाई साल के मासूम को वहशी जंगली तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया. झपटा मार कर मां की गोद से मासूम को मुंह से दबोच ले गया. जंगल में आधा खाकर उसे छोड़ दिया. बच्चे की मौत हो गई है. मामला गुरुवार ऋषिकेश के पास मोतीचूर क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब आहिल नाम बच्चे को उसकी मां अपने घर में दूध पिला रही थी. तभी अचानक वहां तेंदुआ आ गया और झपट्टा मारकर मासूम को मुंह में दबोच ले गया. ग्रामीणो ने तेंदुए का पीछा किया. बाद में जंगल में आहिल की लाश मिली. तेंदुए ने उसे आधा खाकर ही छोड़ दिया था.
घटना के बाद गांववासियों ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया और तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग करने लगे. वन विभाग के आश्वासन के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए और राजमार्ग खोला जा सका.