छत्तीसगढ के कांकेर जिले में पिछले चार महीने से एक तेंदुए ने आतंक फैला रखा था. सूत्रों से पता चला है कि इस खूंखार तेंदुए ने चार माह पहले एक बुर्जुर्ग महिला को भी अपना शिकार बना लिया था.
तेंदुए को पकड़ लिया गया है. कोकपुर के उप सरपंच जगदीश सोनी ने बताया की ग्राम के निवासी रामजी की बेटी ने घर के बाड़े में तेंदुए को देखा, तेंदुए को देखते ही रामजी के परिवार ने ये जानकारी सरपंच को दे दी. तेंदुए के होने का पता चलते ही गांव वालोँ ने पहाड़ी किनारे वन विभाग के पिंजरे में बकरी ले जाकर टांग दी. बकरी का शिकार करने के लिए तेंदुआ जैसे ही आया पिंजरे में कैद हो गया.
वन विभाग तेंदुए को लेकर अपने साथ रेस्ट हाउस पहुँच गया है हालांकि वन विभाग तेंदुए को लेकर के कांकेर राष्ट्रीय उद्यान ले जाने की तैयारी में है. तेंदुए को उद्यान ले जाने से वो ग्रामीण इलाके से दूर भी हो जाएगा और तेंदुए को उचित माहौल भी मिल जाएगा. तेंदुए को पकड़ लिए जाने के बाद डिप्टी रेंजर हीरा सिंह ठाकुर का कहना है कि तेंदुए पर लगातार नजर रही जा रही है और तेंदुए व्यस्क है, लेकिन ग्रामीणों को अब घबराने कि ज़रूरत नहीं है क्योँकि तेंदुआ पकड़ लिया गया है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में फिर नक्सलियों का आतंक
नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या
मोहन भागवत की सुरक्षा में महिला ने लगाई सेंध