Lenovo कम्पनी ने अपना स्मार्टफोन Vibe K5 Plus ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कम्पनी अपना स्मार्टफोन आज इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले ही Vibe K4 Note लॉन्च किया था.इस स्मार्टफोन की कीमत 10000 रुपये है. इस स्मार्टफोन में डॉल्बी Atmos साउंड सिस्टम दिया गया है. इस स्मार्टफोन के फीचर HTC One M9 और LG G4 जैसे है.
Buy Lenovo VIBE P1m From Flipkart
Lenovo Vibe K5 Plus स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5 इंच की स्क्रीन, 616ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस स्मार्टरफों में माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इंटरनल मैमोरी को बढ़ा भी सकते है.
Buy Lenovo Vibe K4 Note (Black, 16GB) From Amazon
इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2,750 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है.
Buy Noise Back Cover For Lenovo Vibe K4 Note And Lenovo A7010 - Black from Snapdeal