Lenovo ने भारत में लॉन्च किया अपनी योगा सीरीज का नया टैब Yoga Tab 3
Lenovo ने भारत में लॉन्च किया अपनी योगा सीरीज का नया टैब Yoga Tab 3
Share:

भारत में लेनोवो (Lenovo) ने अपनी योगा सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया टैब 3 (Yoga Tab 3) लॉन्च कर दिया है. इस टैब को 4G (LTE) Connectivity के साथ लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है. लेनोवो द्वारा इस टैब को IFA में पेश किया का चूका है. इसके साथ, कंपनी ने टैब 2 A7-20 भी लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 5,499 रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस टैब में 8 इंच IPS स्क्रीन भी दी है, जो HD (1280x800 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) Connectivity को सपोर्ट करती है. ये टैब एंड्रॉइड के वर्जन Lollipop 5.1 operating system पर काम करता है.

कंपनी द्वारा इस टैबलेट में खास AnyPen टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. ये टैब 1.3GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 210 (APQ8009 / MSM8909) प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 1GB रैम और एड्रेनो 304 GPU दिया गया है. ये टैबलेट पावरफुल Dolby speaker Attms के साथ आता है. टैबलेट 8 megapixel Autofocus camera के साथ180 डिग्री एंगल तक फोटो खींच सकता है. वहीं, इसकी इंटरनल मेमोरी 16 GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है, टैबलेट में 6200mAh Li-ion बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4G के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए हैं.

इसका एक अन्य वेरिएंट वाई-फाई में आता है. लेनोवो ने अपना एक और टैब 2 A7-20 भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5,499 रुपए रखी गई है. 7 इंच IPS स्क्रीन वाला यह टैब HD डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करती है. इसमें MediaTek quad-core 1.3GHz processor दिया है. साथ ही, 1GB DDR3 रैम के साथ इंटरनल मेमोरी 8GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते है. इसमें 2 Megapixel rear camera दिया है. वहीं 0.3 megapixel front camera है. 3450mAh की बैटरी के साथ ये टैबलेट सिर्फ वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें सिम नहीं दी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -