पाकिस्तान के लिये रवाना हुई थार एक्सप्रेस
पाकिस्तान के लिये रवाना हुई थार एक्सप्रेस
Share:

जयपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच थार एक्सप्रेस बीती शुक्रवार की रात पाकिस्तान के लिये रवाना हो गई है। थार एक्सप्रेस के संचालन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना था कि जब तक उन्हें किसी तरह का आदेश नहीं मिलता, वे थार का संचालन नहीं रोक सकते।

मालूम हो कि थार एक्सप्रेस जोधपुर से कराची के बीच चलती है। भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव होने के कारण थार के संचालन पर संशय की स्थिति बनी हुई थी, बावजूद इसके रेलवे विभाग ने निर्धारित दिन पर थार को पाकिस्तान की ओर रवाना किया। हालांकि रवानगी के पहले पुलिस बल ने एक-एक यात्रियों की जांच की थी। शनिवार को यह ट्रेन पाकिस्तान के कराची से चलकर जोधपुर के लिये पहुंचेगी।

यात्रियों पर पड़ा  असर

भले ही थार एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिये रवाना हुई हो लेकिन ट्रेन में यात्रियों की संख्या पर जरूर असर दिखाई दिया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल की क्षमता 500 यात्रियों की है लेकिन शुक्रवार को लगभग 275 यात्री ही ट्रेन में सवार हो सके। इनमें भी पाकिस्तान के यात्रियों की संख्या अधिक थी।

उत्तर रेलवे की 66 गाड़ियों की 1 अक्टूबर से बदलेगी समय सारिणी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -