शरद ऋतु में भी पत्तियां दिखती है इतनी सुंदर

ऋतुए 6 प्रकार की होती है ऐसे में हर महीने में बदलती रहती है कभी बरसात तो कभी पतझड़ तो कभी ठंड तो कभी गर्मी। ऐसे में आज हम बात कर रहे है शरद ऋतू की। यह बहुत ही सुहावनी लगती है क्योंकि उस समय पेड़ो के पत्ते पतझड़ में बदल जाते है और पेड़ अपने पत्ते खो देते है।

इस समय में भारत एक कई भागों तक उष्णकटिबंधीय जलवायु का विस्तार भी हो जाता है। आज हम आपको शरद ऋतू की ही कुछ पत्तियों की खूबसूरत संरचनाओं का विनिर्माण दिखने जा रहे है। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। सभी पत्तियों की स्तिथि इन तस्वीरों में दिखाई गयी है।

देखिए तस्वीरे जब पतझड़ आता है तब यह होता है पत्तियों का नजारा। यह नजर आँखों को काफी अद्भुत आनंद देने वाला है यह सच में आँखों को शीतलता देती है। इन्हें देखकर लगता है शरद ऋतू बहुत ही खूबसूरती लेकर आती है।

पहले की तरह आज भी की जाती है लकड़ी पर नक्काशी

जब प्रकृति इतनी सुन्दर है तो आर्टिफीसियल की क्या जरूरत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -