डेविस कप में भारत फिर पिछड़ा, पेस और रोहन हारे

चेक गणराज्य के साथ दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) परिसर में जारी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में भारत 1-2 से पीछे हो गया है। 19 सितम्बर को खेले गए डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 

इस मुकाबले को हारने के बाद भारत मुश्किल हालात में पहुंच गया है। अब भारत को बराबरी करने के लिए रविवार को होने वाले दोनों उलट एकल रबर अपने नाम करने होंगे। पेस और बोपन्ना और राडेक स्टेपानेक और एडम पावलासेक की जोड़ी ने 7-5, 6-2, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे नौ मिनट चला।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -