जब भी भारत को पीड़ा होती है, राहुल गाँधी को ख़ुशी मिलती है - कानून मंत्री
जब भी भारत को पीड़ा होती है, राहुल गाँधी को ख़ुशी मिलती है - कानून मंत्री
Share:

नई दिल्ली: आतंकी संगठन के चीफ मसूद अजहर पर चीन के रवैए के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी से सवाल पोछे जाने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करारा जवाब दिया है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जब भी भारत को कोई समस्या होती है तो राहुल गांधी को काफी खुशी होती है. उन्होंने कहा है कि, 'राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि विदेश नीति ट्विटर के जरिए नहीं चलती है.

राहुल पर भाजपा का तीखा प्रहार, कहा- आपके दादा ने ही चीन को तोहफे में दी थी UNSC की सीट

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बड़े अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि आतंक के विरुद्ध लड़ाई में कांग्रेस कभी भी गंभीर नहीं होती है. राहुल गांधी जी आज आपकी विरासत की वजह से ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है.' केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 'आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने पर आज चीन को छोड़कर पूरा विश्व भारत के साथ खड़ी है. ये एक तरह से ये भारत के लिए कूटनीतिक जीत है. मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए इस बार प्रस्ताव अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा लाया गया है, चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. चीन के इस कदम से भारत और भारतवासी बेहद दुखी हैं.'

गहलोत बोले- कांग्रेस सरकार के समय 15 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन कभी इसकी चर्चा तक नहीं की

उन्होंने कहा है कि, 'क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर कभी बदलेगा? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात की खुशी हुई है. भारत को जब भी पीड़ा पहुँचते है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?' रविशकंर प्रसाद ने कहा है कि, 'राहुल गांधी से मेरा सवाल यह है कि 2009 में यूपीए के वक़्त में भी चीन ने मसूद अजहर पर यही टेक्निकल ऑब्जेक्शन लगाया था, उस समय भी क्या आपने ऐसा ट्वीट किया था?'

खबरें और भी:-

इमरान पर टूटा सुषमा का कहर, कहा अगर इतने उदार हैं आप तो सौंप दें मसूद अज़हर

राहुल गाँधी का विवादित ट्वीट, कहा- चीन से डरते हैं पीएम मोदी

VIDEO: जब ऑटोवाले ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया 'कलयुग का भगवान'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -