लॉन्च हुआ भारत का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन, 1099 रु है कीमत
लॉन्च हुआ भारत का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन, 1099 रु है कीमत
Share:

स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Detel ने देश में अपना नया D1 Dezire फीचर फोन पेश कार दिया हैं. detel का यह फ़ोन देश का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन है. इस शानदार फीचर के तहत आप बड़ी आसानी से फ़ोन कॉल को SMS और म्यूजिक से जोड़ सकते हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को ख़रीदना चाहते हैं, तो यह फ़ोन आपको B2BAdda.com पर सेल सेल के मिल जाएगा. इस फीचर फोन की कीमत 1099 रुपए तय की गई हैं. 

जानिए Detel D1 Dezire के फीचर्स के बारे में...

- इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 2.8 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई हैं. 
- इसमें फोन वाइब्रेटर, साउंड रिकॉर्डर, अॉटो कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे. 
- इस फीचर फ़ोन में आप एक बार में 500 कॉन्टैक्ट नंबर सेव कर सकते हैं. 
- इसकी मेमोरी की बात की जाए तो उसे आप 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. 
- Detel D1 Dezire का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार हैं. इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 1500mAh हैं. 
- इस फ़ोन के माध्यम से आप 3.5mm ऑडियो जैक,  दो तरह (UBS और पिन टाइप),  टोर्च लाइट, ऑटोमैटिक डेट और FM चैनल की कनेक्टिविटी भी प्राप्त कर सकते हैं. 
- Detel D1 Dezire की सबसे ख़ास बात यह है कि 1099 रु की कीमत वाला यह फ़ोन 23 भाषाअों को सपोर्ट करता है. 

10 से 12 हज़ार के बीच आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

इस तरह मोबाइल पर देखे सकेंगे 2019 चुनावों के नतीज़े

21 मई को इन बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Galaxy S8 Lite

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -