लांच हुआ पॉकेट साइजड़ कंप्यूटर
लांच हुआ पॉकेट साइजड़ कंप्यूटर
Share:

दिल्ली: यहाँ दुनिया का सबसे छोटा पॉकेट साइजड़ MiniPC तैयार किया गया है जिसे आप जेब में डाल कर सुविधाजनक तरीके के साथ कही भी ले जा सकते हैं व कहीं भी उपयोग में ला सकते हैं. इसे हॉगकॉग की गैजेट निर्माता कम्पनी mipcworld द्वारा तैयार किया है. यह मी मिनी पीसी पहला डिवाइस है जिसमें 128GB SSD सॉलिड स्टेट ड्राइव दी गई है व यह Windows10 पर काम करता है.

इस स्टोरेज में आप अपनी काम की जरूरी फाइल्स को सेव कर रख सकते हैं जिससे कहीं भी काम करने में मदद मिलेगी. इस मिनी पीसी के लिए बनाए गए खास हार्डवेयर में दो ऑपरेटिंग सिस्टम्स की सपोर्ट दी गई है. इसमें Windows10 का डैस्कटॉप वर्जन व एंड्रॉयड 5.1 इंस्टाल किया गया है.  इस डिवाइस में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है.  इसके अलावा अलग से microSD कार्ड की सपोर्ट भी दी गई है.

यूजर जब इसे ऑन करेगा तो उसे दोनों ऑपरेटिंग्स सिस्टम की ऑप्शन दिखेगी जिसमें से एक को सिलैक्ट करने पर मिनी पीसी ऑन हो जाएगा. इसमें 5 इंच साइज की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो 1,280 × 720 पिक्सल रेसोलुशन को सपोर्ट करती है. मिनी पीसी में वायरलैस कनैक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 4.2 और ड्यूल बैंड Wi-Fi दिया गया है.

18,000 रुपए की भारी छूट के साथ आप खरीद सकते है ये फ़ोन, जल्दी कीजिये

Oppo F7 तीन तीनों के लिए मात्र 999 में....

अब Flipkart पर पाए 1Rs में स्मार्टफोन, 3 दिन शेष

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -