ुंबई में आयोजित न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान 10 सितंबर, 2015 को डिजाइनर अर्चना ने अपना एक्सक्लूसिव क्लेक्शन प्रदर्शित किया. डिजाइनर अर्चना कोचर ने न्यूयॉर्क फैशन वीक स्प्रिंग समर 2016 कलेक्शन के विशेष कलेक्शन ‘Ahimsa Resama’ का प्रीव्यू प्रदर्शित किया. पूर्व मिस इंडिया रह चुकी नताशा सूरी और सिमरन कौर ने इस क्लेक्शन का प्रिव्यू दिया.
Trending