जीवन में चाहते हैं गुड लक तो घर में रखे लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति
जीवन में चाहते हैं गुड लक तो घर में रखे लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति
Share:

दुनिया का हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में खुशियां आती रहे। उसको पैसा मिलता रहे और वह जो खरीदना हो खरीदता रहे। ऐसे में आजकल लोग अपने घरों में चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई (feng shui tips) से जुड़ी हुई चीजें रखने लगे हैं। जी हाँ और अगर बात करें फेंगशुई कि तो फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है। फेंग यानी कि वायु शुई का अर्थ जल है। फेंगशुई शास्त्र जल वायु पर आधारित है। वैसे फेंगशुई (feng shui remedies) द्वारा बताए गए अलग-अलग तरह के उपायों को अपनाकर सौभाग्य की प्राप्ति की जा सकती है। आज हम आपको उन्ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

* अगर आप अपने बैड लक को गुड लक में बदलना चाहते हैं तो, लाफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति घर पर लगा लें।

* अपनी शादी-शुदा जिंदगी में खुशहाली बनाए रखने के लिए लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी की छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम (feng shui tips for positivity at home) में रखें।

* घर पर ऐसा लाफिंग बुद्धा रखें जिसके हाथ ऊपर की ओर खड़े हुए हों।

* नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए घर के बाहर काला कछुआ, लाल पक्षी, सफ़ेद बाघ या हरा ड्रैगन रखें।

* ऑफिस के कान्फ्रेंस हॉल में धातु की सुंदर मूर्ति रखे।

* भाग्य और आय में वृद्धि के लिए घर में तीन रंगों वाले फेंगशुई मेंढ़क, जिसके मुंह में सिक्के लगे हों उसे रखे।

* घर के ड्रॉइंग रूम में नौ छड़ों वाली विंड चाइम्स लगाएं।

* नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर पर रखने से सभी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।

* मछलियों के जोड़े को घर में लटकाना शुभ होता है और इससे धन लाभ या नौकरी में प्रमोशन मिलता है।

* दरवाजे के हैंडल पर सिक्के या घंटियां टांगने से धन सौभाग्य मिलता है।

शनि जयंती पर इस तरह से पहने काला धागा, राहु-केतु के दुष्प्रभाव से मिलेगी राहत

1 रुपए का सिक्का चमका सकता है आपका भाग्य, 1 मुट्ठी चावल में रखकर करे यह काम

30 मई को है वट सावित्री व्रत, रोगमुक्ति के लिए करें यह उपाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -