महाराष्ट्र: बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया लातूर, ऐसे चुका रहा 'पानी' का क़र्ज़
महाराष्ट्र: बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया लातूर, ऐसे चुका रहा 'पानी' का क़र्ज़
Share:

लातूर: प्रकृति की मार में अपना सब कुछ गवां चुके सागंली और कोल्हापूर के लोगों के लिए महाराष्ट्र के ही लातूर जिले के लोग आगे आए हैं. लातूर से बड़ी तादाद में लोगो के लिए खाना, नाश्ता, पानी को बोतले, कपड़े, बिस्किट के पैकेट बाढग्रस्त क्षेत्रों में भेजे गए हैं. दरअसल 2016 में पानी की किल्लत होने पर सांगली और कोल्हापूर से लातूर में पानी पहुँचाया गया था, जिसके बाद अब दोनों जिलों में आई बाढ़ में लातूर के लोग खाना भेज रहे हैं.

मुसीबत के समय लोगों की प्यास बुझाने के लिए सरकार के एक फैसले के तहत ट्रेन से लातूर में पानी भेजा गया था. जो पानी लातूर लाया गया वो सांगली, कोल्हापूर से भरा गया था. इसी पानी की एहसान मानते हुए लातूर के लोग बाढ़ में फंसे कोल्हापूर और सांगली के लोगो की सहायता करने मे जुटे हुए हैं. इन लोगो का कहना है कि उस वक़्त भी लातूर मे एक प्राकृतिक आपदा आई थी और पानी की किल्लत हो गई थी.

इस समय कोल्हापूर, सांगली मे पानी का अधिक होना यानि बाढ़ आना भी एक प्राकृतिक आपदा ही है. उस समय इन लोगों ने हमारी सहायता की थी. ऐसे में हमें भी इस समय लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है. आपको बता दें कि लातूर के उद्गीर इलाके से 5 हजार लोगों के लिए भोजन के पैकेट कोल्हापूर और सांगली भेजे गए हैं. पैकेज में पूरी, सब्जी और अचार है.

रिलायंस AGM की बैठक में मुकेश अम्बानी ने किए बड़े ऐलान, ये है जम्मू कश्मीर में निवेश का प्लान

ट्विंकल की इस फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड, कहा-लोगों ने बनाने के लिए किया था मना

कश्मीर के कोने-कोने में लहराएगा तिरंगा, दिल्ली ने भेजें 50 हजार झंडे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -