एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के साथ 13 अक्टूबर को लॉन्च होंगे नेक्सेस के ये दो नए स्मार्टफोन
एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के साथ 13 अक्टूबर को लॉन्च होंगे नेक्सेस के ये दो नए स्मार्टफोन
Share:

गूगल इंडिया ने अपने दो नए नेक्सेस स्मार्टफोन की लॉन्च की औपचारिक घोषणा करते हुए यह बता दिया है की नेक्सेस 5X और 6P स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च किये जायेंगे. और यह भी कहा गया है की ये दोनों स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ लॉन्च किये जायेंगे. ये एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 Marsh Mallow Operating System पर वर्क करेंगे. साथ ही, इन हैंडसेट में नया Imprint fingerprint sensor और USB Type-C port दिया गया है. गौरतलब है कि 6P का निर्माण Huawei और 5X को LG ने बनाया है. ये पोर्ट अपने पुराने पोर्ट्स से काफी जुदा होता है. Type-C port से सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट कर सकते हैं.

इसके लिए अलग-अलग पोर्ट्स को किसी डिवाइस में देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका अर्थ यह है कि बोर्ड की पिन लगानी हो या माउस या फिर चार्जर अटैच करना हो, सब एक ही पोर्ट के द्वारा ही हो जायेगा. इसके अलावा, इस पोर्ट में उल्टा या सीधा केबल भी लगाया जा सकता है इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में पहले ही बतया जा रहा है. नेक्सेस 6P की कीमत की बात की जाये तो 32GB लगभग 32,904 रुपए, 64GB लगभग 36,201 रुपए, 128GB लगभग 42,795 रुपए है और नेक्सेस 5X की कीमत की अगर बात करे तो 16GB लगभग 24,991 रुपए, 64GB लगभग 28,288 रुपए है. आपको बता दे की गूगल ने इन दोनों स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर देते हुए 90 दिनों के लिए गूगल प्ले म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया है. इन फोन्स की प्री-बुकिंग जर्मनी, आयरलैंड, जापान, यूके और यूएस जैसे देशों में 6 अक्टूबर से शुरू हो गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -