Video : सनग्लासेस की इन डिजाइंस से मिलता है स्टाइलिश लुक
Share:

सन ग्लासेज चुनते समय सिर्फ कलर का ही नहीं बल्कि डिज़ाइन का भी खास तौर से ध्यान रखना चाहिए. अगर आपका चेहरा राउंड शेप का है तो आपके फेस पर बटरफ्लाईज़, रेक्टैंग्युलर और शील्ड फ्रेम के चश्मे अच्छे लगेंगे. इसी तरह स्क्वायर फेस पर ओवर साइज फ्रेम्स और क्लासी एविएटर्स फ्रेम्स अच्छे लगते है.

इन दिनों मार्किट में ऐसी डिजाइंस की फ्रेम्स का काफी चलन है. इसे आप डेनिम जैकेट्स और कट जीन्स के साथ पहन सकती है. इस लुक को कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों ही ड्रेसेस पर आप आज़मा सकती है.

हार्ट शेप

फ्रेम अगर आप रेट्रो फ्रेम्स पसंद करती है तो आप हार्ट शेप राउंड और डायमंड शेप फ्रेम्स ट्राय कर सकती है.

मेटल फ्रेम

इन दिनों मेटल फ्रेम की जगह फाइबर फ्रेम का ज्यादा चलन है. इसका कलर आप अपनी ड्रेस से मिलता- जुलता भी पसंद कर सकती है. इस तरह की फ्रेम्स बाहर की तरफ से थोड़ी घुमावदार रहती है और थोड़ी ऊंची रहती है. ये फ्रेम्स ओवल फेस पर काफी अच्छी लगती है.

कैट ऑय

ग्लासेस ये आपकी चीकबोन्स को हाईलाइट करने में मदद करता है. लेकिन अगर आपकी नाक छोटी है तो इसे कभी मत आज़माना. ऐथनिक ड्रेसेस पर भी कैट ऑय ग्लासेज आपको अच्छा और डिफरेंट लुक देंगे.

त्वचा को चमकदार बनाती है ग्रीन टी

ये टिप्स दूर कर सकते हैं आपकी उँगलियों का कालापन

गर्मी में हिट यह भारतीय परिधान

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -