BMW की दो लग्जरी कारें, इस दिन होगी लॉन्च
BMW की दो लग्जरी कारें, इस दिन होगी लॉन्च
Share:

दुनिया मे लग्जरी कारों के लिए BMW बड़ा नाम है कंपनी ने हाल ही में घोषणा कि उसकी नई 7 सीरीज फेसलिफ्ट और ऑल-न्यू X7 एसयूवी 25 जुलाई 2019 को लॉन्च होने जा रही हैं. नई 7 सीरीज फेसलिफ्ट की बात करें तो सभी डिजाइन परिवर्तनों में सबसे स्पष्ट किडनी ग्रिल है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में 40 फीसद बड़ी है. हेडलाइट अभी भी स्लीक नजर देखने को मिलेगी और लंबे बॉनट के साथ अच्छी तरह से मस्कुलर लुक दिया जाएगा. इस प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह समान ही दिखेगी, लेकिन इसके रियर डिजाइन में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

KTM RC 125 ABS से 2019 Suzuki Gixxer SF कितनी है अलग, जानिए तुलना

कंपनी ने अपनी नई BMW 7 सीरीज में नए इंजन विकल्प में एक नया 6.0 लीटर V12 मोटर दिया जाएगा, जो 592bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, यह इंजन टॉप-एंड वेरिएंट में दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 4.4 लीटर, V8 इंजन भी दिया जाएगा जो 516 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह 0 से 100 kmph की रफ्तार 3.9 सेकंड में पकड़ लेती है. आखिरकार सबसे ज्यादा डिमांड में 740L रहती है जो अब प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट के साथ आ सकती है. इसमें 3.0 लीटर, इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 276 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह 111 हॉर्सपावर ज्यादा देता है जिससे इसकी पावर 384bhp तक हो जाती है.BMW X7 पूरी तरह नया मॉडल होगा और यह BMW की नई फ्लैगशिप एसयूवी होगी, जिसे X5 के बाद पॉजिशन किया जाएगा. BMW X7 CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर 7 सीरीज और दूसरे BMW मॉडल्स जैसे 5 सीरीज और नई जनरेशन X3 बनाई गई हैं. BMW अपनी नई जनरेशन X5 को भी समान इसी प्लेटफॉर्म पर बना रही है.

इन स्कूटर को घर लाए मात्र ₹50,000 की कीमत में

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल इंजन विकल्प में 2019 BMW X7 में 3.0 लीटर, इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 335bhp की पावर और एक 4.4 लीटर, ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल दिया जाएगा जो 456bhp की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 256bhp वाला 3.0 लीटर 6-सिलेंडर डीजल के साथ 400bhp वाला ज्यादा पावरफुल वर्जन भी दिया जा सकता है. सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे और इनें ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया जा सकता है. Mercedes-Benz GLS, Range Rover Sport और Audi Q7 से BMW X7 का मुकाबला होगा. 

इस जगह पर Honda एक्टिवा जैसे कई स्कूटर्स मिल रहे आधी कीमत पर

150cc की सभी बाइक्स हो सकती है बंद, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ये शानदार बाइक है बेस्ट, मिलेगी ₹1 लाख से कम कीमत में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -